UP: सहारनपुर में घुड़चढ़ी में फायरिंग, युवक को गोली, दूल्हे के घरवाले पुलिस से भागे

UP: सहारनपुर में घुड़चढ़ी में फायरिंग, युवक को गोली लगी… पुलिस से बचने को भागते फिर रहे दूल्हे के घरवाले
हिंदी टीवी न्यूज़, सहारनपुर Published by: Megha Jain Updated Fri, 07 Feb 2025
दल्हेड़ी गांव निवासी अनुज की बृहस्पतिवार रात घुड़चढ़ी चल रही थी। दूल्हे के तहेरे भाई भूपेंद्र ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। वहां खड़े आर्यन को गोली लग गई।
बड़गांव क्षेत्र के दल्हेड़ी गांव में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने देर रात्रि में ही घायल को नानौता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दूल्हे के तहेरे भाई व दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव दल्हेड़ी निवासी सुरेश पुंडीर के बेटे अनुज की शादी समारोह को लेकर बृहस्पतिवार रात गांव में घुड़चढ़ी का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान दूल्हे के तहेरे भाई भूपेंद्र ने तमंचा निकालकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। वहां खड़े आर्यन को हाथ में गोली लग गई। घुड़चढ़ी देख रहे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। परिजन घायल को थाना लेकर पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए नानौता अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और मामले की गहनता से छानबीन की। घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी भूपेंद्र पुत्र अजेस तथा दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में लगातार दबिशें दी जा रही हैं लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं।