“UP Budget 2025: युवाओं को ब्याज मुक्त लोन, छात्राओं को स्कूटी, 4 नए एक्सप्रेस-वे

UP Budget 2025: युवाओं को ब्याज मुक्त लोन… छात्राओं को स्कूटी; चार नए एक्सप्रेस-वे, बजट की लुभावनी घोषणाएं
हिंदी टीवी न्यूज़, लखनऊ Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Feb 2025
UP Budget 2025: बजट में युवाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इसके प्रदेश में आर्थिक विकास को गति देने के लिए चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। आगे पढ़ें और जानें युवाओं के लिए बजट में की गईं लुभावनी घोषणाएं…
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का 9वां बजट गुरुवार को पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट में कई बड़े एलान किए हैं। यूपी सरकार ने इस बजट में युवाओं को लुभाने के लिए कई घोषणाएं की हैं।
युवाओं को नौकरियों के साथ स्टार्टअप और उद्योग के लिए ब्याजमुक्त लोन देने का प्रवाधान किया गया है। साथ ही छात्राओं को स्कूटी देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही प्रदेश में यातायात को सुगम करने के लिए चार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों/चिकित्सा संस्थानों/ विश्वविद्यालयों स्थापित करने के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है।