Uttarakhand: चारधाम प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं, जानें तैयारी

Uttarakhand News: चारधाम के प्रवेश द्वार में श्रद्धालुओं को मिलेगी सभी सुविधाएं, जानिए क्या है तैयारी
हिंदी टीवी न्यूज़, हरिद्वार Published by: Megha Jain Updated Fri, 07 Feb 2025
चारधाम के प्रवेश द्वार में श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी। ट्रांजिट कैंप के तर्ज पर पर्यटन विभाग नगर निगम और प्रवर्तन के साथ प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में ही यात्रियों की सुविधाओं के लिए वृहद प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप की तर्ज पर एक ही परिसर में तीर्थ यात्रियों को सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं, उनके ठहरने और यात्रा पड़ाव के तौर पर अन्य सुविधाओं को विकसित करने की योजना भी बन रही है। फिलहाल अभी शासन ने नगर निगम प्रशासन को स्थल चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
शासन की मंशा के अनुरूप पर्यटन विभाग नगर निगम से जमीन लेगा। वहीं, प्रवर्तन और पुलिस विभाग इस प्रस्ताव की रूपरेखा में अहम कड़ी के रूप में कार्य करेंगे। यह उसी तरह से व्यवस्था देने के लिए बनाया जाएगा जैसे ऋषिकेश स्थित पंजीकरण कार्यालय एवं ट्रांज़िट कैंप में तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।