Uttrakhand: उत्तराखंड कोर्ट में डिजिटल फाइल देखने की सुविधा

Uttarakhand News: न्यायालयों में केस की अब डिजिटल फाइल देखने की सुविधा मिलेगी, शासन ने बजट किया जारी
हिंदी टीवी न्यूज एजेंसी, देहरादून। Published by: Megha Jain Updated Fri, 02 Jan 2026
न्यायालयों में केस की अब डिजिटल फाइल मिलेंगी। शासन ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। अधिवक्ता, वादी-प्रतिवादी अभी तक केस की हार्ड फाइल देखते हैं। जल्द ई-निरीक्षण की सुविधा शुरू होने जा रही है।
प्रदेश के न्यायालयों में आने वाले समय में केस की फाइल नहीं बल्कि डिजिटल फाइल देखने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। प्रदेशभर के न्यायालयों में 22 कियोस्क मशीनें लगाई जाएंगी।
न्यायालयों में केस की फाइलों को देखना भी एक चुनौती है। रिकॉर्ड रूम से हर केस की तारीख पर फाइलें निकाली जाती हैं। संबंधित केस के अधिवक्ता या वादी, प्रतिवादी भी कई बार इन फाइलों को देखते हैं। जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है तो फाइल मोटी होती जाती है। देखना भी चुनौतिपूर्ण होता जाता है। लिहाजा, अब इनको डिजिटल रूप में बदला जा रहा है।















