उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर हादसा: DGCA जांच रिपोर्ट का इंतजार, 6 की हुई थी मौत

उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर हादसा: डीजीसीए की तकनीकी जांच रिपोर्ट का इंतजार, पायलट समेत छह यात्रियों की हुई थी मौत
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha jain Updated Wed, 14 May 2025
उत्तरकाशी के गंगनानी में आठ मई को हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट समेत छह यात्रियों की मौत हो गई थी। अब जांच रिपोर्ट से हादसे के कारणों का खुलासा होगा।
उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही हेलिकॉप्टर हादसे के पीछे तकनीकी कारणों का पता लग सकेगा। डीजीसीए टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के कुछ पुर्जे जांच के लिए भेजे हैं।
आठ मई को एयरो ट्रांस एविएशन कंपनी का सात सीटर हेलिकॉप्टर ने सहस्त्रधारा हेलिपैड से उत्तरकाशी के खरसाली के लिए उड़ान भरी। खरसाली हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर से सुरक्षित लैंडिंग कर यात्रियों को उतारा। इसके बाद अन्य यात्रियों को बैठा कर झाला के लिए उड़ा। लेकिन गंगनानी के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें पायलट व पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक यात्री घायल हुआ।
टीम ने घटनास्थल का दौरा किया
हादसे की जांच के लिए डीजीसीए की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए। जिससे हेलिकॉप्टर हादसे की पुनरावृत्ति न हो।
केदारनाथ घाटी में 18 अक्तूबर 2022 को हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सात लोगों की मौत हुई थी। 23 अप्रैल 2023 को केदारनाथ हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से यूकाडा के वरिष्ठ वित्त नियंत्रक की मौत हो गई थी। लेकिन इन घटनाओं की डीजीसीए की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो पाई।
गंगनानी के पास हुई हेलिकॉप्टर हादसे की जांच डीजीसीए कर रही है। डीजीसीए की टीम घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही हेलिकॉप्टर की कुछ पुर्जे जांच के लिए भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने में समय लगेगा। – सोनिका, सीईओ, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण