उत्तराखंड की बड़ी भूमिका राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक तैयारियों में, प्रेजेंटेशन देंगी खेल मंत्री

Uttarakhand: अगले राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक तैयारियों में उत्तराखंड की बड़ी भूमिका, प्रेजेंटेशन देंगी खेल मंत्री
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Wed, 05 Mar 2025
खेल मंत्री रेखा आर्य हैदराबाद में 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी पर प्रजेंटेशन देंगी। वह अपने अनुभव साझा करेंगी।
साल 2027 में मेघालय में होने वाले 39वें राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक की तैयारियों में उत्तराखंड अहम भूमिका में रहेगा। 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी पर खेल मंत्री रेखा आर्य सात और आठ मार्च को हैदराबाद में प्रजेंटेशन देने वाली हैं, जहां अगले राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक की तैयारियों को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में विभिन्न राज्यों के खेल मंत्री, पूर्व ओलंपियन और विभिन्न खेलों के कोच भी शिरकत करेंगे। इस शिविर में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व को लेकर मंगलवार को खेल मंत्री ने विधानसभा भवन में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।