ऊना से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था एक्सप्रेस ट्रेन, अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी; जानें किराया से लेकर रूट तक सबकुछ

सुबह 6 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Flag off Aastha Train) ने अंब आंदोरा रेलवे स्टेशन (Amb Andorra Railway Station) से रवाना किया है। प्रदेशभर से 6000 श्रद्धालुओं को प्रथम चरण में आयोध्या भेजने का लक्ष्य है जो कि रेलवे विभाग से विशेष गाड़ियां आस्था एक्सप्रेस के माध्यम से यह यात्रा करेंगे। यह ट्रेन ऊना-नंगल डैम-चंडीगढ़ होते हुए अयोध्या स्टेशन पर रात्रि 2 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगी।
HIGHLIGHTS
- आस्था एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल के ऊना से अयोध्या रवाना
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी
- पहले चरण में हिमाचल के छह हजार श्रद्धालु करेंगे रामलला के दर्शनऊना। Aastha Train for Ram Mandir Ayodhya: आयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। जिसके गर्भगृह की प्राण प्रतिष्ठा राम लला की मूर्ति के साथ 22 जनवरी को हो गई है।आयोध्या में राम मंदिर को लेकर जिस प्रकार हर वर्ग में उत्साह है, ऐसे में हिमाचल के रामभक्तों को आयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करवाने की ट्रेन की सुविधा विशेष रूप से आस्था एक्सप्रेस के रूप में की जा रही है।
अनुराग ठाकुर ने अंब आंदोरा से रवाना की आस्था ट्रेन
सोमबार को सुबह 6 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Flag off Aastha Train) ने अंब आंदोरा रेलवे स्टेशन से आस्था एक्सप्रेस ट्रेन (Amb Andorra Railway Station) को रवाना किया है। जबकि ऊना से विधायक सतपाल सत्ती ने झंडी दिखाकर रवाना की।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में इस अभियान को सामाजिक व धार्मिक अभियान के नाते सहयोगी के रूप में रखा है। रामभक्तों को आयोध्या दर्शन करवाने की समिति का संयोजक संजीव कटवाल को बनाया गया है।
पहले चरण में हिमाचल के छह हजार श्रद्धालु करेंगे रामलला के दर्शन
संजीव कटवाल ने बताया कि प्रदेशभर से 6000 श्रद्धालुओं को प्रथम चरण में आयोध्या भेजने का लक्ष्य है, जो कि रेलवे विभाग से विशेष गाड़ियां आस्था एक्सप्रेस के माध्यम से यह यात्रा करेंगे।
उन्होंने बताया कि पहली आस्था एक्सप्रेस ट्रेन 29 जनवरी को जिला ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी। लेकिन यह किन्ही कारणों से रद हो गई थी। जिसे आज पांच फरवरी को भेजा गया है।
1500 रुपये होगा ट्रेन का टिकट
अयोध्या आने-जाने का शुल्क 1500 रुपये हैं। जिसमें ट्रेन में भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रेन सेवा के प्रभारी प्रदेश भाजपा सदस्य नवीन कुमार रहेंगे, जबकि ट्रेन में हर कोच का प्रभारी भी तय किया गया हैं । उन्होंने कहा कि आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में 20 स्लिपर कोच रहेंगे। प्रत्येक कोच में 64 रामभक्त यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु जिनका पंजीकरण किया जाएगा, उन्हें समय व तिथि यात्रा सूचित की जाएगी।
एक ट्रेन में जाएंगे 1300 रामभक्त
एक ट्रेन में 1300 रामभक्त ही जा पाएंगे। जबकि प्रदेश से 6 हजार से अधिक रामभक्तों को आयोध्या भेजने की योजना है। पंजीकरण के अनुसार 2 से 3 या अधिक विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन बुक करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी रामभक्त जो आयोध्या की यात्रा कर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, वो इस विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं।
रामभक्तों की सुविधा की होगी पूरी व्यवस्था
इसमें पंजीकरण करवाने में स्थानीय जिला व मंडल के भाजपा प्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में उत्साह है और यह हमारी जिम्मेदारी है, जो रामभक्त आयोध्या में रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। उनके लिए सुविधा पूर्ण व्यवस्था पूरी की जाएं। इसके लिए प्रत्येक पंजीकृत रामभक्त के साथ संपर्क करने के लिए व सूचित करने के लिए टीमें तैनात कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि जिला ऊना में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बलवीर बग्गा व सामाजिक कार्यकर्ता राजीव भनोट व मण्डल व जिला प्रतिनिधियों से पंजीकरण को लेकर संपर्क किया जा सकता है,उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी क्षेत्र से 150 से अधिक रामभक्तों का पंजीकरण किया था।