एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर दवारा स्वच्छता की मुहिम

मुख्य संवाददाता : अविरल जैन हिंदी टीवी न्यूज़ –
एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर दवारा स्वच्छता की मुहिम
एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर जी आजकल अपने क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने की मुहिम छेड़ े हुए हैं लगातार हिंदी टीवी द्वारा हिमाचल की जनता को उनके इस सराहनीय कार्य को दिखाया गया है लेकिन श्रीमती कविता ठाकुर जी ने यह बेड़ा किसी व्यक्ति विशेष को दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपनी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत राजधानी शिमला के आगमन द्वारा को साफ सुथरा रखना के लिए उठाया है उनका कहना है कि सभी स्थानीय लोगों द्वारा इस मुहिम का हिस्सा बना ा चाहिए ताकि आने वाले पर्यटक और अन्य व्यक्तियों द्वारा शिमला में प्रवेश करते ही आनंदित पल और साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहन मिले
उन्होंने कहा कि साफ सफाई से गंदगी बीमारी आदि से बचाव तो मिलेगा साथ ही साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन होगा एसडीएम कविता जी द्वारा इस मुहिम को पहले तथा दूसरे तीसरे चरण में दिल्ली से कुफरी एवं संकट मोचन से तारा देवी सुखी हाईवे द्वारा चौकी पुलिस बैरियर सोगी पूरा कर दिया गया है वह सड़क किनारे से स्थानीय लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधि एवं उनके स्टाफ मेंबरों द्वारा कूड़े को बारीकी से इकट्ठा कर शिमला ग्रामीण को स्वच्छ बना रही है
आप सभी से निवेदन है कि आप भी उनके साथ इस मुहिम का हिस्सा बने और बिना किसी शर्म के आगे आने का प्रयास करें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें आपको हिंदी टीवी द्वारा आकाश तोर पर यह दिखाया गया था कि खुद एसडीएम होकर भी कविता ठाकुर कूड़ा और गंदगी को उठाते हुए दिखाई दे रही हैं वह अपने व्यस्त जीवन में से कुछ पल रोज निकलते है ताकि इस गंदगी से निजात मिले और शिमला ग्रामीण में प्रवेश करते ही सभी आगंतुकों को साफ और सुंदर प्रतीत हो
शिमला की एंट्री पॉइंट से लेकर शिमला तक साफ सुथरा रोड मिलेंगे तो आने वाले लोगों तक अच्छा संदेश जाएगा यही नहीं एसडीएम कविता ठाकुर शहर के ग्रामीण क्षेत्र की ओर सड़कों के आसपास बड़ी गंदगी की सफाई की योजना बनाई हुई हैं ताकि राजधानी की सुंदरता और आकर्षक बनाया जा सके आप सभी से अपील है कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने-अपने एरिया की सफाई की जिम्मेदारी उठाएं और आगे बढ़कर हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें