काशी सैलानियों की पहली पसंद: पूर्वांचल का नंबर-1 धार्मिक पर्यटक केंद्र बना बनारस
काशी सैलानियों की पहली पसंद: पूर्वांचल का नंबर-1 धार्मिक पर्यटक केंद्र बना बनारस, विंध्याचल दूसरे स्थान पर
हिंदी टीवी न्यूज, वाराणसी। Published by: Megha Jain Updated Thu, 05 Sep 2024
बनारस पूर्वांचल का नंबर एक धार्मिक और पर्यटक केंद्र बन गया है। यहां 8 करोड़ 54 लाख 73 हजार 633 पर्यटक साल 2023 में आए। वहीं विंध्याचल दूसरे स्थान पर है। अष्टभुजा धाम तीसरी तो भदोही का सीतामढ़ी चौथी व सोनभद्र पर्यटकों की पांचवीं पसंद है।
काशी के बदले कलेवर ने इसे पर्यटकों की नंबर वन पसंद बना दिया है। इसका फायदा आसपास के जिलों के पर्यटन केंद्रों को भी मिल रहा है। वर्ष 2023 में आठ करोड़ 54 लाख से अधिक पर्यटकों ने वाराणसी का भ्रमण किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर मिर्जापुर रहा जहां 72 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं।
बनारस आने वाले पर्यटक पड़ोसी जिलों के आध्यात्मिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों को भी पसंद कर रहे हैं। वर्ष 2023 में पूर्वांचल का टॉप रिलीजियस व टूरिस्ट डेस्टिनेशन वाराणसी बनकर उभरा है। वहीं, दूसरे नंबर पर मिर्जापुर का विंध्याचल और तीसरे पायदान पर मिर्जापुर का ही अष्टभुजा मंदिर रहा। इसके अतिरिक्त संत रविदास नगर (भदोही) में स्थित सीतामढ़ी चौथे नंबर पर और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा सोनभद्र पांचवें स्थान पर है।
बनारस और उसके आसपास के जिलों की कनेक्टिविटी में इजाफा होने से इन क्षेत्रों में पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं पर काम हुआ है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं और पर्यटक कम समय में ज्यादा से ज्यादा डेस्टिनेशन एक्सप्लोर कर रहे हैं।