झाड़माजरी में धमाके के साथ फटा फ्रिज, घर की दीवार ध्वस्त, तीन लोग घायल
झाड़माजरी में धमाके के साथ फटा फ्रिज, घर की दीवार ध्वस्त
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के झाड़माजरी स्थित एक घर में माैजूद फ्रिज जोरदार धमाके के साथ फट गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें बद्दी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। फ्रिज में धमाके के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फ्रिज फटने से घर की दीवार तक ध्वस्त हो गई है। घटना के बाद पुलिस भी माैके पर पहुंची और जांच शुरू की|