न्यूजीलैंड की टीम ने धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात, अब हसीन वादियों का लेंगे मजा; ऑस्ट्रेलिया के साथ 28 को होगी टक्कर
वनडे विश्व कप का मैच खेलने पहुंची न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को यानी आज सुबह 830 बजे धर्मगुरु दलाई लामा (New Zealand team met Dalai Lama) के साथ मुलाकात की। मुख्य बौद्ध मंदिर टीम के खिलाड़ी कप्तान टॉम लैथन के नेतृत्व में पहुंचे थे। इस दौरान दलाई लमाने खिलाड़ियों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत भी की।
धर्मशाला। Himachal Pradesh News: वनडे विश्व कप का मैच खेलने पहुंची न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को यानी आज सुबह 8:30 बजे धर्मगुरु दलाई लामा (New Zealand team met Dalai Lama) के साथ मुलाकात की। मुख्य बौद्ध मंदिर टीम के खिलाड़ी कप्तान टॉम लैथन के नेतृत्व में पहुंचे थे। इस दौरान दलाई लमा ने खिलाड़ियों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत भी की।
हसीन वादियों का मजा लेगी न्यूजीलैंड टीम
दलाई लामा से मिलने के बाद खिलाड़ी फिलहाल अपने होटल में वापस चले गए हैं, लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों का आज त्रियुण्ड जाने का प्लान है। दलाई लामा से मिलने के बाद टीम धर्मकोट, नड्डी व भागसूनाग में घूमेगी। कुछ खिलाड़ियों की त्रियुंड ट्रैकिंग की भी योजना है।