पंजाब में अकाली दल से गठबंधन न होने पर भाजपाई खुश
Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में अकाली दल से गठबंधन न होने पर भाजपाई खुश, अकेले लड़ने का फैसला अच्छा
पंजाब के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई गठबंधन न होने पर खुशी मनाई गई है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की ओर से ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि भाजपा पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
वहीं, जाखड़ के बयान के बाद शहरी भाजपा प्रधान हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में हरबंस लाल खन्ना स्मारक में कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक की गई। इसके बाद ढोल की थाप पर भाजपाइयों ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
जिला अध्यक्ष हरविंदर संधू और पूर्व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में इस बात की खुशी है कि हाईकमान ने शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन न करके अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की ओर से जिले की टीम के साथ ऑनलाइन एक बैठक की गई है, जिसमें विशेष रूप से कहा गया है कि अब अकाली दल से कोई गठबंधन नहीं होगा। सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को यहां बुलाया गया जहां एक जश्न का माहौल बन गया है।