प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों में असमंजस
Mandi Lok Sabha seat: प्रत्याशी तय करने को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों में असमंजस
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने से पीछे हटने के बाद पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी अपनी तरफ से चुनावी दंभ भरने से बच रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी लोकसभा सीट मंडी में प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों असमंजस में हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने से पीछे हटने के बाद पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी अपनी तरफ से चुनावी दंभ भरने से बच रहे हैं। वह नौजवान को मौका देने की बात करते हुए गेंद हाईकमान के पाले में डाल रहे हैं। जबकि टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त के बावजूद भाजपा भी चुनावी चेहरा साफ नहीं कर पाई है।