भानुपल्ली-लेह रेललाइन: 400 करोड़ से जकातखाना में दो पुल बनेंगे

Bhanupalli Leh Railline: भानुपल्ली-लेह रेललाइन के लिए 400 करोड़ से जकातखाना में बनेंगे दो पुल
हिंदी टीवी न्यूज़, बिलासपुर Published by: Megha Jain Updated Wed, 19 Feb 2025
भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेललाइन के लिए जकातखाना में सतलुज नदी पर 400 करोड़ की लागत से दो पुलों का निर्माण होगा।
भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेललाइन के लिए जकातखाना में सतलुज नदी पर 400 करोड़ की लागत से दो पुलों का निर्माण होगा। इस टेंडर को रेल विकास निगम ने खोल दिया है और जल्द ही इसे आवंटित कर दिया जाएगा। इसके अलावा 20 किलोमीटर लंबी टनलों में संचार प्रणाली स्थापित करने के लिए 44.32 करोड़ का टेंडर भी मंगलवार को खोल दिया है। रेल विकास निगम इसे भी 18 मार्च को आवंटित कर देगा। सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन की 44 करोड़ की परियोजना के तहत वीएचएफ संचार प्रणाली, सीसीटीवी, पीए सिस्टम, इमरजेंसी कॉल और सेवा टेलीफोन जैसी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। टेंडर की अंतिम तिथि 18 मार्च रखी गई है और इसमें ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया के तहत बोली लगाई जाएगी।
संचार प्रणाली के लिए मेक इन इंडिया नीति के तहत स्थानीय सामग्री का उपयोग होगा। परियोजना में वीएचएफ संचार प्रणाली के तहत रेलवे स्टाफ के लिए उन्नत संचार सुविधा मिलेगी। टनलों और स्टेशनों पर सुरक्षा निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। यात्रियों और रेलवे कर्मियों के लिए घोषणाओं की सुविधा के लिए पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम लगेगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए आपातकालीन कॉल और सेवा टेलीफोन की सुविधा होगी। ट्रेनों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन पर दिखाने के लिए आईपी आधारित सूचना प्रणाली स्थापित की जाएगी। सिग्नल और टेली कम्युनिकेशन कार्य को पूरा करने की अवधि 24 महीने निर्धारित की गई है।
इस रेललाइन परियोजना से हिमाचल और पंजाब के बीच रेल संपर्क बेहतर होगा। पहले 20 किलोमीटर की टनलों में लिए सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन के लिए मंगलवार को 44 करोड़ का टेंडर खोला गया है। 18 मार्च को इसे आवंटित किया जाएगा। जकातखाना में 400 करोड़ से बनने वाले दो पुलों के लिए भी टेंडर खोल दिया गया है। – जीवन राम शर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक (एस एंड टी) आरवीएनएल चंडीगढ़