मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राजस्थान पहुंचे CM धामी
Rajasthan CM Oath Ceremony: मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राजस्थान पहुंचे CM धामी, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद
CM Dhami In Rajasthan CM Oath Ceremony राजस्थान में हो रहे इस शपथ समारोह में उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होने पहुंचे हैं। बता दें कि राजस्थान नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से जीत दर्ज की हैं।
देहरादून। CM Pushkar Singh Dhami In Rajasthan: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजस्थान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री धामी के ट्विटर हैंडल (एक्स) पर राजस्थान समारोह में पहुंचने को लेकर सीएम धामी की एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “राजस्थान की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए जयपुर पहुंच गया हूं।”
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे, जहां वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह देहरादून वापसी करेंगे।
राजस्थान में हो रहे इस शपथ समारोह में उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होने पहुंचे हैं।
जयपुर की सांगानेर से दर्ज की सीट
बता दें कि राजस्थान नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से जीत दर्ज की हैं। भाजपा ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजनलाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराया था।