राज्य चयन आयोग: हिमाचल में महिला अभ्यर्थियों को भी आवेदन शुल्क देना होगा

Rajya Chayan Aayog: छूट खत्म, हिमाचल में महिला अभ्यर्थियों को भी देना होगा नाैकरी के लिए आवेदन शुल्क
हिंदी टीवी न्यूज़, हमीरपुर Published by: Megha Jain Updated Thu, 29 May 2025
राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने अपनी पहली भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इसे आयोग की बेवसाइट पर अपलोड आवेदन शुल्क को सार्वजनिक किया गया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने अपनी पहली भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इसे आयोग की बेवसाइट पर अपलोड आवेदन शुल्क को सार्वजनिक किया गया है। सामान्य वर्ग में 400 और आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 325 रुपये तय किया गया है, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क की छूट खत्म कर दी गई है। पूर्व में प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को आवेदन में छूट दी जा रही थी। महिलाएं निशुल्क आवेदन कर सकती थीं, लेकिन अब महिलाओं को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क चुकाना होगा।
भंग किए जा चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के दौर में सामान्य वर्ग से 360 रुपये आवेदन शुल्क लिया जा रहा था, जिसे अब 400 कर दिया गया है। आरक्षित वर्ग से पहले 120 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाता था, जो कि अब 325 रुपये कर दिया गया है। ऐसे में राज्य चयन आयोग के दौर में सरकारी नौकरियों का आवेदन कुछ हद तक महंगा हो गया है। हालांकि आयोग अब भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण रूप से ऑनलाइन करने की दिशा में कार्य कर रहा है।