लोकसभा चुनाव: हमीरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा की संपत्ति घटी, पत्नी-बेटों की बढ़ी
साल 2022 में विधानसभा चुनाव के समय सतपाल के पास 8 करोड़ से अधिक संपत्ति थी जो अब घट कर 2 करोड़ 56 लाख रह गई है।हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा की संपत्ति दो साल में करीब 5 करोड़ रुपये घट गई है। साल 2022 में विधानसभा चुनाव के समय सतपाल के पास 8 करोड़ से अधिक संपत्ति थी जो अब घट कर 2 करोड़ 56 लाख रह गई है। रायजादा की पत्नी के पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है और बेटों के पास भी करीब एक-एक करोड़ की संपत्ति है। रायजादा पर करीब 21 लाख ऋण है जबकि पत्नी पर 78 लाख ऋण है। रायजादा के पास 22 लाख कीमत की टोयटा इनोवा कार है और पत्नी के नाम पर 70 हजार कीमत का टीवीएस स्कूटर और एक बेटे के पास 9 लाख की टोयटा ग्लैंजा कार है। राजीव भारद्वाज के पास 5 करोड़ की संपत्ति और सेंट्रो कार
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज के पास करीब 5 करोड़ की संपत्ति और एक सेंट्रो कार है। भारद्वाज के पास 60 हजार और पत्नी के पास 20 हजार रुपये नगदी है। पति पत्नी दोनों ने 5-5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करवा रखा है। राजीव भारद्वाज के पास बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी बीएएमएस की डिग्री है जो इन्होंने 1990 में राजीव गांधी गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक कॉलेज, पपरोला बैजनाथ कांगड़ा से प्राप्त की है।