शामली एनकाउंटर: यूपी में साल का पहला बड़ा एनकाउंटर, STF ने झिंझाना में डाला था डेरा

Shamli Encounter: यूपी में साल का पहला बड़ा एनकाउंटर, STF ने दिन में ही डाल दिया था झिंझाना में डेरा
हिंदी टीवी न्यूज़, शामली Published by: Megha Jain Updated Wed, 22 Jan 2025
शामली में सोमवार रात एसटीएफ मेरठ की चौसाना-गंगोह मार्ग पर उदपुर ईंट भट्ठे के पास कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने की हुई फायरिंग में गोली लगने से मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग और मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर एक लाख का इनामी समेत चार बदमाश मारे गए।
यूपी के शामली जिले में सोमवार की रात एसटीएफ मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ हुई। उदपुर गांव के पास 30 मिनट तक जमकर गोलीबारी हुई। दोनों ओर से 40 राउंड से अधिक गोलियां चली। चार बदमाशों को मार गिराने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया था।
एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे ही उन्हें मुखबिर से एक लाख के इनामी अरशद और उसके साथी के आने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना थी, जिस पर पुलिस ने दिन में ही उदपुर ईंट भट्ठे के पास अपनी फील्डिंग जमा ली थी।
पुलिस को सफलता रात तक मिली। दोनों ओर से 30 मिनट तक जमकर फायरिंग हुई जिसमें पूरा क्षेत्र दहल उठा। बदमाशों के पास से तमंचे, कारबाइन, कारतूस और कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। मौके पर पहुंचे डीआईजी अजय साहनी ने टीम का हौंसला बढ़ाया।
रेंज में पहली बार एक साथ चार बदमाश हुए एनकाउंटर में ढेर
उदपुर गांव के पास चार बदमाशों को मार गिराने के बाद एसटीएफ के अधिकारियों का दावा है कि रेंज में पहली बार एक साथ चार बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। रेंज का यह पहला बड़ा एनकाउंटर है। हालांकि, पूर्व में दो या फिर एक बदमाश को भी एनकाउंटर में मार गिराया जाता रहा है
ग्रामीण मौके पर पहुंचे
उदपुर के ईंट भट्ठे के पास मुठभेड़ के बाद मंगलवार सुबह क्षेत्र के सकौती, अजीजपुर, कमालपुर, गुर्जरपुर, नाई नंगला, बिड़ौली, मंगलौरा के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। मुठभेड़ में चार बदमाशों के मार गिराने के बाद जिले में हर और इसी की चर्चा थी। हालांकि, उदपुर के कई ग्रामीणों ने कहा कि जिस समय बदमाशों को मुठभेड़ में मारा गया, उस समय वे गहरी नींद में सोए हुए थे।
ग्रामीण बोले, हमें तो सुबह पता लगा कि चार बदमाश मारे गए
उदपुर गांव के शमीम ने कहा कि सुबह 7 बजे जैसे ही वह उठा तो एनकाउंटर में चार के मारे जाने की सूचना मिली। अनवर का कहना था कि घर से बाहर निकला तो ग्रामीणों ने ही बदमाशों के मारे जाने की जानकारी दी। कमालपुर के राहुल का कहना है कि रात करीब 12:30 बजे वह बिड़ौली से गांव में जा रहा था। उदपुर ईंट भट्ठे के पास कई शव पड़े थे और पुलिस वहां पर किसी को नहीं जाने दे रही थी।
इंस्पेक्टर सुनील ने किया एके 47 से फायर
एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील ने अपनी एके 47 से भी फायर किया। जबकि टीम के अन्य साथी प्रमोद कुमार ने पिस्टल से तीन, जयवीर सिंह ने एक, हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह ने दो, विवेक ने एक, हेड कांस्टेबल जोशी राणा ने एक, विकास धामा ने एक, रोमिश तोमर ने एक, आकाशदीप ने एक, अंकित कुमार आदि ने एक फायर कर बदमाशों को मार गिराया।
यूपी में साल का पहला बड़ा एनकाउंटर
एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि झिंझाना में हुआ एनकाउंटर यूपी में साल 2025 का पहला बड़ा एनकाउंटर है।
ददुआ, ठोकिया एनकाउंटर में शामिल रहे इंस्पेक्टर सुनील
एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले हैं। सुनील पूर्व में आर्म्स फोर्स में तैनात थे। पूर्व में पीएसी में कंपनी कमांडर थे। 25 साल पहले ही एसटीएफ में आए थे। वह ददुआ समेत ठोकिया समेत कई एनकाउंटर में शामिल रहे। कई बदमाशों को उन्होंने मार गिराने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अनिल दुजाना, आदेश, धीरज को मार गिराने में भी सुनील ने अहम योगदान दिया था।
घायल इंस्पेक्टर के पेट से तीनों गोली निकाली गई, हालत स्थिर
घायल हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया। इंस्पेक्टर के पेट से तीन गोलियां निकाली गई हैं। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयूू में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। मेरठ एसटीएफ के साथ शामली में कग्गा गैंग के बदमाशों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर हुए थे। इस मुठभेड़ में मेरठ एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए थे। इसके बाद सुनील को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एसटीएफ से मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग के एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर
सोमवार रात एसटीएफ मेरठ की चौसाना-गंगोह मार्ग पर उदपुर ईंट भट्ठे के पास कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने की हुई फायरिंग में गोली लगने से मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग और मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर एक लाख का इनामी सहारनपुर के गंगोह निवासी अरशद, सोनीपत के रोहट गांव के मंजीत उर्फ बिल्ला उर्फ जुबैर, करनाल के मधुबन के अशोक विहार निवासी सतीश और एक अन्य गोली लगने से घायल हुआ। करनाल के अस्पताल में चारों बदमाशों की मौत हो गई जबकि गोली लगने से घायल एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौथे बदमाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी ने बताया एसटीएफ को सोमवार को सूचना मिली कि कग्गा और मुकीम काला गैंग का एक लाख का इनामी अपने तीन साथियों के साथ शामली के झिंझाना क्षेत्र के चौसाना में हरियाणा से ब्रेजा कार से लूटपाट करने जा रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार ने टीम के साथ घेराबंदी की।
उदपुर ईंट भट्ठे के पास बदमाशों की कार को रुकवाने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में चारों बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद करनाल के अस्पताल में चारों की मौत हो गई। जबकि टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील भी छाती और शरीर के अन्य स्थानों पर तीन गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, एक कार्बाइन और काफी संख्या में कारतूस बरामद किए। सूचना पर डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने चारों बदमाशों के खिलाफ झिंझाना थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
डीआईजी ने कहा कि गिरोह काफी समय से वारदातों को अंजाम दे रहा था। सदस्योंं के खात्मे के बाद यूपी, हरियाणा में अपराधों पर अंकुश लगेगा। जल्द एसटीएफ टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। कहा कि चौथे बदमाश की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।