समलेड़ा गांव में दो कमरों का कच्चा मकान जमींदोज, एक व्यक्ति घायल
समलेड़ा गांव में दो कमरों का कच्चा मकान जमींदोज, एक व्यक्ति घायल
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत बगवाड़ा के समलेड़ा गांव में शनिवार सुबह दो कमरों का कच्चा मकान जमींदोज हो गया और एक व्यक्ति मलबे में दब गया। बाद में लोगों ने संदीप कुमार पुत्र धनी राम को सुरक्षित निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को भोरंज अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के समय मकान में एक ही व्यक्ति माैजूद था।बताया जा रहा है कि मकान का मालिक बीपीएल श्रेणी से संबंध रखता है। मकान गिरने से उसके पास न सोने के लिए बिस्तर है, न खाने के लिए अनाज बचा है। व्यक्ति इस मकान में अकेला ही रहता था। व्यक्ति के माता-पिता की पहले ही माैत हो चुकी है। व्यक्ति अविवाहित है।