हिमाचल के कुल्लू में जलकर खाक हुआ दो मंजिला मकान, लाखों का हुआ नुकसान
हिमाचल के कुल्लू में जलकर खाक हुआ दो मंजिला मकान
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े गांवों में शुमार कुल्लू जिले के अंतर्गत निरमंड तहसील के अंतर्गत शीलही पंचायत के शैदरी गांव में सोमवार दोपहर बाद आगजनी की घटना में आठ कमरों का दो मंजिला लकड़ी का स्लेटपोश रिहायशी मकान जलकर राख हो गया।
सारा सामान जलकर खाक
आग लगने से घर घर का राशन, बर्तन, कपड़े, गहने आदि सारा सामान जलकर राख हो गए। एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मकान निरत सिंह पुत्र खिमी राम और उसके भाई केहर सिंह का संयुक्त था।इसमें निरत सिंह, केहर सिंह और उनकी पत्नी लीला देवी रहते थे। शैदरी गांव के प्रत्यक्षदर्शी अमन ने बताया कि आगजनी की घटना के दौरान तीनों घर पर थे।
हालांकि, आग लगने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने स्प्रे पम्प और बाल्टियों से मकान में लगी आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते लकड़ी का पूरा मकान आग की चपेट में आ गया।
10 हजार रुपए की फौरी राहत
उन्होंने बताया कि निरत सिंह और केहर सिंह के दो बेटे गांव में ही अलग अलग रहते हैं और बेघर होने के बाद अब निरत सिंह, केहर सिंह और लीला देवी उनके साथ रहेंगे।वहीं, एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने बताया कि आगजनी की सूचना मिली है, प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी कर दी गई है