हिमाचल में भूकंप: मंडी केंद्र, तीव्रता 3.4

Earthquake In Himachal: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, मंडी था केंद्र, 3.4 रही तीव्रता
हिंदी टीवी न्यूज़, मंडी Published by: Megha Jain Updated Sun, 13 Apr 2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल कहीं से भी कोई नुकसान की जानकारी नहीं है।
मंडी जिले में रविवार सुबह 9.18 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सुंदरनगर का जयदेवी क्षेत्र था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग 7 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को लेकर आशंकित रहे। सौभाग्यवश इस भूकंप के झटकों के कारण किसी भी प्रकार के जनहानि या संपत्ति का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों को सुनिश्चित किया। हालांकि, भूकंप के बाद क्षेत्र के नागरिकों में हल्की दहशत का माहौल रहा, लेकिन किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
बता दें कि मंडी जिला भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है और जोन 5 में स्थित है, जो भारत में सबसे अधिक भूकंपीय जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। इसलिए यहां बड़े और विध्वंसकारी भूकंप आने की अधिक आशंका रहती है। ऐसे क्षेत्रों में भूकंप प्रतिरोधक भवन निर्माण, सतर्कता और आपातकालीन योजनाओं का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।