हिमाचल में मौसम बिगड़ने का अलर्ट, भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में माैसम बिगड़ने के आसार, कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Tue, 18 Feb 2025
माैसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
हिमाचल प्रदेश में 19 फरवरी से माैसम बिगड़ने के आसार हैं। माैसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 और 22 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर के अलावा चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 19 फरवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। वहीं 20 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
इन जिलों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलग-अलग स्थानों पर अंधड़ और बिजली गिरने का भी अलर्ट है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद, 21 फरवरी तक राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।