हिमाचल मौसम: आज बारिश-ओलावृष्टि, कल अंधड़ का अलर्ट

Himachal Weather: आज भी हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश-ओलावृष्टि के आसार, कल से अंधड़ का अलर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Wed, 28 May 2025
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में दो जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।
राजधानी शिमला में मंगलवार को बादल छाए रहे। धर्मशाला में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। अन्य जिलों में मौसम साफ रहा। बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। वीरवार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में दो जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।
जिला कांगड़ा में मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर दो बजे के बाद धर्मशाला में हल्की बारिश हुई। बारिश थमने के बाद मौसम फिर साफ हो गया। ऊना जिले में मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा। दोपहर के समय गर्म हवाएं चलने से लोगों को परेशानी हुई। रोहतांग, बारालाचा व कोकसर में सैलानियों की आवाजाही भी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले में अंधड़-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है।