हिमाचल: सेना की कार्रवाई के बाद सीएम का बंजार दौरा रद्द, आपात बैठक

Himachal: आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सीएम का बंजार दाैरा रद्द, आपात बैठक बुलाई
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 07 May 2025
ताजा हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है।
ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपना बंजार दौरा रद्द कर दिया है। ताजा हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री का बंजार दाैरा भी रद्द हुआ है। केंद्र सरकार ने विशेष एडवाइजरी जारी कर सभी हवाई हड्डों को सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश में हवाई यात्राओं पर रोक लगा दी गई है। शिमला, कांगड़ा व भुंतर हवाई अड्डों का बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कल सीएम सुक्खू दिल्ली जा सकते हैं।
रात 7:20 से 7:30 तक रहेगा ब्लैकआउट, बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन
शिमला शहर में मॉक ड्रिल ऑपरेशन अभ्यास 7 मई को शाम 4:00 बजे आयोजित होगा। इस दौरान उपायुक्त कार्यालय परिसर और संजौली क्षेत्र के पार्किंग में ऑपरेशन अभ्यास किया जाएगा। वहीं शहर में शाम 7:20 बजे से लेकर 7:30 तक पूरे शहर शिमला में ब्लैकआउट किया जाएगा। जिला प्रशासन सुबह 10:00 बजे से ही मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू करेगा। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि लोग प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें और ऑपरेशन अभ्यास में सहभागिता निभाएं। मॉक ड्रिल में निकासी योजनाओं का अभ्यास होगा, जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज सकते हैं। सायरन बजने पर तुरंत खुले इलाकों से हट जाएं और किसी सुरक्षित इमारत, घर, या बंकर में शरण लें। इसके अलावा नजदीकी इमारत में प्रवेश करें और सायरन बजने के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का अभ्यास करें। क्रैश ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरित जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, उप मंडलाधिकारी (ना) ग्रामीण मनजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।