उत्तराखंड: मानसून धीरे-धीरे विदा, आज हल्की बारिश के आसार

Uttarakhand Weather: लौटने की तरफ बढ़ा मानसून, जानिए कब लेगा विदाई, आज हल्की बारिश के आसार
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Thu, 25 Sep 2025
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अब मौसम बदलने लगा है। दिन में धूप होने से उमस का अहसास हो रहा है तो वहीं रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है।
उत्तराखंड के हरिद्वार समेत कई मैदानी इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून वापस लौट गया। अगले तीन दिनों में प्रदेश के सभी हिस्सों से मानसून की विदाई हो जाएगी। वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ आदि जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
जबकि देहरादून में कहीं-कहीं बादल छाए रहने का अनुमान है। बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।














