दिल्ली: पीएम मोदी आज वर्ल्ड फूड इंडिया का उद्घाटन करेंगे, रूस के उप-प्रधानमंत्री होंगे मौजूद

Delhi: पीएम मोदी आज करेंगे वर्ल्ड फूड इंडिया का उद्घाटन, शामिल होंगे रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रिशेव
हिंदी टीवी न्यूज़, दिल्ली Published by: Megha Jain Updated Thu, 25 Sep 2025
भारत मंडपम में होने वाले इस आयोजन में रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रिशेव भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्ल्ड फूड इंडिया के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य घरेलू खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करना और भारत को खाद्य क्षेत्र में नवोन्मेष के वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि पिछले संस्करणों की सफलता को देखते हुए सरकार को इस वर्ष निवेश प्रतिबद्धताओं में और अधिक वृद्धि की उम्मीद है। गौरतलब है कि 2023 में इस कार्यक्रम के दौरान, 33,000 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।