मेडिकल कॉलेज में मारपीट मामले में अब जूनियर डॉक्टरों ने दर्ज कराया केस

Karnal News: मेडिकल कॉलेज में मारपीट मामले में अब जूनियर डॉक्टरों ने दर्ज कराया केस, पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों और जूनियर डॉक्टरों के बीच झगड़े का मामला और भी बिगड़ता जा रहा है। हॉस्टल में वापसी लौटते समय हुए झगड़े में जहां इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया था वहीं अब जूनियर डॉक्टरों ने इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों पर केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
करनाल। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर ने रविवार को जूनियर डॉक्टरों पर मारपीट करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। अब जूनियर डॉक्टरों ने इंटरर्नशिप कर रहे डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रास्ते में हुआ झगड़ा
डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि वह डॉ. अजय और डॉ. अंकित के साथ दो दिसंबर को खाना खाने के बाद गाड़ी से हॉस्टल जा रहे थे। हॉस्टल के प्रवेश द्वार पर इंटरर्नशिप कर रहे अतुल राणा, अंकित कुंडु, हितेश गुर्जर, दिनेश सैनी, अखिल, वेदपाल, संकेत, अमित कालिया व दीपक यादव खड़े होकर शराब पी रहे थे। उन्होंने हार्न बजाकर हटने के लिए कहा जिसके बाद सभी ने गाली गलौज करना शुरु कर दी।
पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
सभी ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है।