लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिए निर्देश

Shimla News: ‘सड़क सुरक्षा को सभी विभागों की सहभागिता की जाएगी सुनिश्चित’, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिए निर्देश
शिमला में सुरक्षा विषय पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार आयोजित किया। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारा दायित्व सड़क निर्माण तक ही सीमित नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को अभियांत्रिकी का सही उपयोग करना भी दायित्व है। सड़क सुरक्षा के लिए सभी हितधारक विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना संभावित स्थलों का उचित समाधान करने के भी निर्देश दिए।
HIGHLIGHTS
- प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा अभियांत्रिकी को विशेष अधिमान दिया जा रहा है।
- प्रदेश सरकार यात्रियों व पर्यटकों को बेहतरीन संपर्क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में सुरक्षा विषय पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार आयोजित किया। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा परिवहन विभाग और द इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स, हिमाचल राज्य केंद्र के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारा दायित्व सड़क निर्माण तक ही सीमित नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को अभियांत्रिकी का सही उपयोग करना भी दायित्व है। सड़क सुरक्षा के लिए सभी हितधारक विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना संभावित स्थलों व ब्लैक स्पॉट का अध्ययन कर उनका उचित समाधान करने के भी निर्देश दिए।
सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभाग के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा अभियांत्रिकी को विशेष अधिमान दिया जा रहा है। उन्होंने सड़क सुरक्षा को योजना का अभिन्न अंग बनाने, सुरक्षा का नियमित ऑडिट करने और आटिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) के उपयोग के महत्व पर भी बल दिया।
सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
प्रदेश सरकार यात्रियों व पर्यटकों को बेहतरीन संपर्क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अभियन्ताओं से सड़क सुरक्षा के मध्यनज़र अपना श्रेष्ठ योगदान देने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर पंजाब अभियांत्रिकी महाविद्यालय चण्डीगढ़ के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यूआईटी के निदेशक प्रो एजे सिंह, द इंस्टीट्यूटन ऑफ इंजीनियर्स, हिमाचल केन्द्र के अध्यक्ष वीएम जोशी, अतिरिक्त आयुक्त परिवहन नरेश ठाकुर ने भी सड़क सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिए।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश सड़कों को स्तरोन्नत किया गया है। विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अभियांत्रिकी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।