सौरभ हत्याकांड: मुस्कान को गर्भवती महिलाओं की बैरक में शिफ्ट किया, जेलर का बयान

सौरभ हत्याकांड : मुस्कान को गर्भवती महिलाओं की बैरक में किया गया शिफ्ट, जानें क्या बोले जेलर
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Sun, 13 Apr 2025
मेरठ के ब्रह्मपुरी में तीन मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर कर दी थी। 18 मार्च को खुलासा होने के बाद से दोनों जेल में बंद हैं।
सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद मुस्कान को अलग बैरक में शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार को उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें उसके चार से छह सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। जेल मैनुअल के अनुसार गर्भवती मुस्कान को उपचार दिया जा रहा है।
इंदिरानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने उसके शव को चार टुकड़ों में बांटकर एक ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया था। 19 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
शुक्रवार को मुस्कान और एक अन्य महिला बंदी का मेडिकल के गायनिक वार्ड में अल्ट्रासाउंड हुआ था, जिसमें चार से छह सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट देर शाम जेल पहुंच गई, जिसके बाद शनिवार को दोनों को उस बैरक में शिफ्ट कर दिया गया, जिसमें केवल गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है। इस जेल के लिए अलग से स्टाफ की तैनाती होती है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि गर्भवती होने के चलते जेल मैनुअल के अनुसार उनको खानपान और सुविधा दी जाएगी।