हाईकोर्ट बेंच की मांग पर मेरठ बंद, बाजार रहे बंद

हाईकोर्ट बेंच की मांग: मेरठ बंद आज, बाजार सूने-दुकानों पर लटके ताले, विभिन्न जिलों से मिला समर्थन
हिंदी टीवी न्यूज, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Wed, 17 Dec 2025
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ में ऐतिहासिक बंद का असर सुबह से ही दिखाई दिया। बाजार बंद रहे, चिकित्सकों की ओपीडी स्थगित रही, जबकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखी गईं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को मेरठ में ऐतिहासिक बंद का ऐलान किया गया। सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। खैरनगर, बुढ़ाना गेट, बेगमपुल, दिल्ली रोड, गढ़ रोड और बच्चा पार्क समेत कई इलाकों में दुकानों के शटर नहीं खुले।
वहीं कचहरी के गेट पर वकील सुबह से ही धरने पर बैठ गए। मेरठ बंद को शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर समेत 22 जिलों से समर्थन मिला है। मेरठ में सपा नेता अतुल प्रधान ने बंद को समर्थन दिया और व्यपारियों व अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे। सपा नेता शाहिद मंजूर भी मौके पर मौजूद रहे।
चिकित्सकों का भी समर्थन, ओपीडी बंद
वकीलों की टीमें निकलीं मैदान में
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा, जिला बार अध्यक्ष राजीव त्यागी और महामंत्री अमित कुमार राणा ने अधिवक्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। वहीं बड़ी संख्या में महिला व पुरुष अधिवक्ता कचहरी के गेट पर पहुंचे और तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया।
40 से अधिक टीमों ने किया जनजागरण

बाजारों में पसरा सन्नाटा















