हिमाचल: आपदा पीड़ितों को मुफ्त डुप्लीकेट सर्टिफिकेट देगा शिक्षा बोर्ड

हिमाचल: आपदा प्रभावितों को निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करेगा शिक्षा बोर्ड, प्रभावितों को करना होगा आवेदन
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Wed, 24 Sep 2025
आपदा के कारण अपने मूल प्रमाण पत्र खोने वाले अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करेगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला प्रदेश भर में आई आपदा के कारण अपने मूल प्रमाण पत्र खोने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करेगा। इसके लिए प्रभावितों को बोर्ड के पास आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ उन्हें आपदा से हुए नुकसान बारे एक अथारिटी से जारी सर्टिफिकेट भी संलग्न करना होगा। इसके बाद उन्हें बोर्ड की ओर से निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली बार डुप्लीकेट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए 1200, दूसरी बार के लिए 2400 और तीसरी बार डुप्लीकेट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए 4800 रुपये तक शुल्क जमा करवाना पड़ता है। इसे स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रभावितों के लिए माफ करने का फैसला लिया है।














