हिमाचल: युवक की हत्या में बुआ और दो भतीजों को उम्रकैद की सजा

हिमाचल: युवक की हत्या में बुआ और दो भतीजों को उम्रकैद
हिंदी टीवी न्यूज़, पालमपुर (कांगड़ा)। Published by: Megha Jain Updated Fri, 26 Sep 2025
कांगड़ा जिले के बैजनाथ के हारतड़ा नगेड़ के युवक की हत्या में दोषी बुआ और दो भतीजों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ के हारतड़ा नगेड़ के युवक की हत्या में दोषी बुआ और दो भतीजों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पालमपुर धीरु सिंह ठाकुर की अदालत ने यह सजा सुनाई। जानकारी के अनुसार सौरभ राणा निवासी हारतड़ा नगेड़ गाड़ी चालक था। 9 जनवरी 2016 को वह घर से दोपहर का खाना खाकर गाड़ी लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद 11 जनवरी 2016 को सौरभ राणा का शव मंदोल सड़क पर मिला।