हिमाचल सरकार का भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव, तबादले होंगे आसान

हिमाचल सरकार का भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, किसी भी विभाग में किया जा सकेगा तबादला; क्यों हो रहा परिवर्तन?
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 17 Dec 2025
Himachal Pradesh Employees, हिमाचल प्रदेश सरकार भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करने जा रही है। नई भर्ती निदेशालय के अनुसार, पहली नियुक्ति में मिला विभाग स्थायी नहीं होगा। दो साल की ट्रेनिंग के बाद कर्मचारी का तबादला किसी भी विभाग में हो सकेगा। इसकी शुरुआत जेओए-आईटी के 300 पदों से होगी। विभाग आधारित स्थायित्व खत्म होने से ओवर स्टाफिंग की समस्या दूर होगी।
हिमाचल प्रदेश सरकार सरकारी भर्तियों की प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रही है। नवगठित भर्ती निदेशालय के तहत होने वाली भर्तियों में अब किसी कर्मचारी को पहली नियुक्ति में मिला विभाग स्थायी नहीं होगा। दो साल की जाब ट्रेनी अवधि पूरी होने के बाद नियमित होने पर कर्मचारी का तबादला किसी भी सरकारी विभाग अथवा जिले में किया जा सकेगा।
इस नई व्यवस्था की शुरुआत जेओए-आईटी के 300 पदों पर होने वाली भर्ती से की जा रही है। सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में इसे एक बड़ा सुधारात्मक कदम माना जा रहा है।
विभाग आधारित स्थायित्व की अवधारणा समाप्त
सरकार शीघ्र ही जेओए-आईटी के 300 पदों को भरने जा रही है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को जाब ट्रेनी के तौर पर पहले दो वर्षों तक 12,500 मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी नियमित होंगे। खास बात यह है कि यह प्रदेश सरकार की पहली ऐसी भर्ती होगी, जिसमें विभाग आधारित स्थायित्व की अवधारणा समाप्त कर दी गई है।















