10 KM की दूरी तय करने में 13 दिन, साक्षात्कार के दिन युवक को मिला पत्र

Himachal News: 10 KM की दूरी तय करने में डाक विभाग को लग गए 13 दिन, साक्षात्कार के दिन युवक के घर पहुंचा पत्र
हिंदी टीवी न्यूज़, भराड़ी (बिलासपुर)। Published by: Megha Jain Updated Wed, 19 Feb 2025
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में डाक विभाग को 13 दिन लग गए। साक्षात्कार वाले दिन ही युवक के घर साक्षात्कार का पत्र पहुंचा।
डिजिटल युग में जहां संचार के माध्यम तेज हो गए हैं, वहीं डाक विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली अब भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। ताजा मामला भराड़ी क्षेत्र से सामने आया है, जहां मात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में डाक विभाग को 13 दिन लग गए। साक्षात्कार वाले दिन ही युवक के घर साक्षात्कार का पत्र पहुंचा। हालांकि, जल शक्ति विभाग ने युवक को साक्षात्कार का मौका दे दिया।
जानकारी के अनुसार पडयालग पंचायत के डोहरु गांव निवासी कुणाल सिंह ने पिछले साल जल शक्ति विभाग में मल्टी टास्क वर्कर के पद के लिए आवेदन किया था। विभाग ने अब 18 फरवरी 2025 को उसका साक्षात्कार निर्धारित किया था। इसके लिए विभाग ने प्रतिभागियों को डाक के माध्यम से साक्षात्कार पत्र भेजे। कुणाल वर्तमान में चंडीगढ़ में रह रहा है। उसने घरवालों को कहा था कि कोई भी जरूरी पत्र आने पर तुरंत उसे फोन करके सूचित करें। लेकिन जब 18 फरवरी की सुबह साक्षात्कार पत्र उसके घर पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।