Himachal: 1000 रूट शुरू होंगे, होटलों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन – अग्निहोत्री

Himachal News: मुकेश अग्निहोत्री बोले- एक हजार रूट होंगे जारी, होटलों और रेस्टहाउस में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Mon, 19 May 2025
Mukesh Agnihotri: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हिमाचल परिवहन विभाग 1 हजार नए रूट परमिट जारी करने जा रहा है। इसमें 422 रूट बसों और 350 मिनी मिडी 18 सीटर के होंगे।
हिमाचल परिवहन विभाग 1 हजार नए रूट परमिट जारी करने जा रहा है। इसमें 422 रूट बसों और 350 मिनी मिडी 18 सीटर के होंगे। 350 रूटों के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है। 181 रूटों को निजी ऑपरेटरों के लिए आवंटित किया गया है। सरकार से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। हिमाचल के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बसों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। एक हजार नए रूटों आवंटित होने के साथ ही प्रदेश में अब बस रूटों की संख्या चार हजार हो जाएगी। निगम, निजी होटलों के अलावा अब रेस्टहाउस में भी चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह जानकारी शिमला में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीते एक साल में विभाग ने 26,812 परमिट जारी किए हैं। इनमें टैक्सी व अन्य व्यवसायिक वाहन शामिल है। बीते एक साल में हिमाचल में डेढ़ लाख नए वाहनों का पंजीकरण हुआ है। प्रदेश में 23 लाख वाहन पंजीकृत हो चुके हैं। हिमाचल में 16 लाख लाइसेंस धारक हो चुके हैं। एक वर्ष के भीतर प्रदेश में 1 लाख नए लाइसेंस बने हैं। इससे यह क्लीयर हो गया है कि हिमाचल में वाहनों का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।