Himachal Assembly : नौकरियों के लिए आय सीमा बदल सकती है सरकार, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री सुक्खू

करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा के प्रावधान संशोधन करने पर विचार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा के प्रावधान संशोधन करने पर विचार करेगी। उन्होंने यह बात सदन में नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह बाली की ओर से शून्यकाल में उठाए गए मामले के जवाब में कही। उन्होंने करुणामूलक नौकरियाें के लिए आय सीमा के प्रावधान को प्रतिव्यक्ति आय सीमा के बजाय पूरे परिवार की आय सीमा करने का अनुरोध किया। सीएम ने सदन में कहा कि सरकार ने आय सीमा को 3 लाख रुपये किया है, मगर प्रति व्यक्ति आय सीमा 62,500 रुपये है। वह चाहते हैं कि तीन लाख रुपये की आय सीमा पूरे परिवार के लिए रखी जाए। इस पर गौर किया जाएगा।