हरियाणा: अवैध संबंध के शक में भतीजे ने चाचा की हत्या, गर्दन पर गंडासी से हमला

Haryana Crime: अवैध संबंधों के शक में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, गंडासी से गर्दन पर किया वार
हिंदी टीवी न्यूज़, फतेहाबाद Published by: Megha Jain Updated Sat, 27 Sep 2025
भतीजे ने अपने चाचा की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।शुक्रवार रात को चाचा और भतीजा बलियाला हेड पर एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ।
हरियाणा के टोहाना में एक सनसनीखेज मामले में भतीजे ने अपने चाचा की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ चाचा के कथित अवैध संबंधों के शक में इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
शराब पीने के बाद हत्या
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात को चाचा और भतीजा बलियाला हेड पर एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। नशे में भतीजे ने गंडासी से अपने चाचा की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में गगन ने बताया कि उसे अपने चाचा और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक सिद्वांत जैन ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।