हिमाचल: चिट्टे के आदी युवक ने मां को पीटा, एफडी तुड़वाई

हिमाचल प्रदेश: चिट्टे के आदी युवक ने मां को पीटा, नशे के लिए तुड़वाई एफडी; SDM ने सुनाई एक मां की आपबीती
हिंदी टीवी न्यूज ,ठियोग/ शिमला। Published by: Megha Jain Updated Mon, 22 Dec 2025
ठियोग के एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने मतियाणा स्कूल में एक मां की आपबीती सुनाई। एसडीएम ने कहा कि एक बार एक मां उनके कार्यालय आई। उन्होंने कहा कि बेटे ने उनके साथ मारपीट की और एक एफडी तुड़वा दी। एफडी तुड़वाकर उस राशि से चिट्टा खरीदकर नशा किया।
चिट्टे के आदी एक युवक ने अपनी मां की पिटाई कर दी और नशा खरीदने के लिए एफडी भी तुड़वा दी। एक मां की यह आपबीती ठियोग के एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने मतियाणा स्कूल में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में सुनाई।
एसडीएम ने कहा कि नशा आज घर-घर की दहलीज पर पहुंच चुका है। एक बार एक मां उनके कार्यालय आई। उन्होंने कहा कि बेटे ने उनके साथ मारपीट की और एक एफडी तुड़वा दी। एफडी तुड़वाकर उस राशि से चिट्टा खरीदकर नशा किया। लंबे समय से वह अपने बेटे के कारण परेशान है और उसे एक अच्छे नशा मुक्ति केंद्र में भेजना चाहती है।















