खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास हुआ हादसा

Delhi Accident: खाटू श्याम दिल्ली धाम दर्शन कर लौट रही थीं दो महिलाएं, फॉर्च्यूनर ने मारी जोरदार टक्कर; एक की मौत
जीटी करनाल रोड पर आए दिन सड़क हादसे होने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही। अलीपुर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के सामने आज शुकवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के ही एक सरकारी अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटा रही है।
HIGHLIGHTS
- जीटी करनाल हाई-वे पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत
- खाटू श्याम मंदिर के पास सड़क पार करते समय हुआ हादसा
बाहरी दिल्ली। अलीपुर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के सामने आज शुकवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के ही एक सरकारी अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटा रही है।
दूसरी महिला की हालत गंभीर
जीटी करनाल पर आए दिन सड़क हादसे होने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही। खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में आई दो महिलाएं रोड पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने महिलाओं को टक्कर मार दी। जिसमें से एक महिला की मौके पर मौत हो गई , वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद रोड पर लगा लंबा जाम
जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस व दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जीटी करनाल पर काफी लंबा जाम भी लग गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।
दिल्ली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि फॉर्च्यूनर की रफ्तार काफी तेज थी।
टक्कर मारने के बाद कर चालक वहां से फरार हो गया। गाड़ी के नंबर के आधार पर दिल्ली पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश में जुटी है।