HP Tourist Season: बिना बर्फबारी के हिमाचल में 26 जनवरी का टूरिस्ट सीजन भी फीका, होटलों के कमरे खाली

इस साल बर्फबारी नहीं होने से राजधानी शिमला सहित कुफरी, नारकंडा, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला और किन्नौर के होटलों में ऑक्यूपेंसी अन्य सालों के मुकाबले बेहद कम है।बर्फबारी नहीं होने से हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी का टूरिस्ट सीजन भी फीका पड़ गया है। हर साल बड़ी संख्या में सैलानी 26 जनवरी की छुट्टियों में हिमाचल का रुख करते हैं। इस साल बर्फबारी नहीं होने से राजधानी शिमला सहित कुफरी, नारकंडा, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला और किन्नौर के होटलों में ऑक्यूपेंसी अन्य सालों के मुकाबले बेहद कम है। बर्फबारी नहीं होने से सैलानी हिमाचल नहीं आ रहे जिससे प्रदेश के पर्यटन कारोबारी निराश हैं। हर साल बर्फबारी होने पर क्रिसमस से न्यू ईयर सैलिब्रेशन के बाद नए साल के पहले हफ्ते तक हिमाचल के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहते थे, इस साल क्रिसमस के मुकाबले नए साल का जश्न मनाने कम संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचे। नए साल के पहले हफ्ते में भी प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की रौनक कम रही। 26 जनवरी की छुट्टियों में भी कम संख्या में ही सैलानियों के हिमाचल पहुंचने की उम्मीद है।पर्यटन विकास निगम के होटलों में भी ऑक्यूपेंसी 20 से 40 फीसदी ही चल रही है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसियेशन शिमला के महासचिव मनु सूद का कहना है कि सैलानी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। बर्फ गिरने पर ही हिमाचल में टूरिस्ट बढ़ेंगे। 26 जनवरी के साथ वीकेंड की छुट्टियों के बावजूद होटलों में 50 फीसदी कमरे भी बुक नहीं हो पाए हैं। बर्फबारी होने पर 26 जनवरी की छुट्टियों में 70 से 80 फीसदी तक कमरों की बुकिंग हो जाती थी। फरवरी में बर्फबारी होने पर ही हिमाचल के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार होने की उम्मीद है। फेडरेशन ऑफ ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि टूरिस्टों को बर्फ ही हिमाचल की ओर आकर्षित करती है। बर्फ न गिरने से टूरिस्ट कम संख्या में ही हिमाचल आ रहा है। अब तक कुल्लू-मनाली, शिमला, नारकंडा, किन्नौर कहीं भी अच्छी बर्फ नहीं गिरी है। बर्फ गिरते ही हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्टों की भीड़ टूट पड़ेगी।