BSF के जवानों ने माउंट मनास्लु को किया फतह

Hamirpur: बीएसएफ के जवानों ने विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लु को किया फतह
इस दल में हिमाचल के कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के उत्तराला पंचायत के निवासी बीएसएफ जवान प्रीतम चंद सिप्पी भी शामिल हैं।
बीएसएफ के 15 सदस्यीय दल ने नेपाल स्थित विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लु को फतह किया है। माउंट मनास्लु की समुद्र तल से ऊंचाई 8163 मीटर है। बीएसएफ के इस दल में दो महिला जवान भी शामिल हैं। इस चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले बीएसएफ जवान लवरेज सिंह, प्रवीण कुमार, प्रीतम चंद, सुरेश छेत्री, विकास सिंह, अनवर हुसैन, हरदीप कौर और मुनमुन घोष व अन्य शामिल हैं।
12 सितंबर 2023 को इस दल को बीएसएफ के महानिदेशक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दल में हिमाचल के कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के उत्तराला पंचायत के निवासी बीएसएफ जवान प्रीतम चंद सिप्पी भी शामिल हैं। अभी तक बीएसएफ का यह दल नेपाल में ही है और 20 अक्तूबर तक दिल्ली पहुंचेगा। बीएसएफ में सेवाएं देने वाले प्रीतम चंद सिप्पी पूर्व में भी विश्व की कई ऊंची चोटियों को फतह कर चुके हैं।
हिंदी टीवी से विशेष बातचीत में प्रीतम चंद सिप्पी ने बताया कि वह बचपन से ही देश के लिए कुछ करना चाहते थे। जिसके चलते वह सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए और विभिन्न जगह पर सेवाएं देने के दौरान माउंटेनियरिंग समेत अन्य गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं।