Chamba News: बालू पुल से रावी नदी में कूदा व्यक्ति
Chamba News: बालू पुल से रावी नदी में कूदा व्यक्ति, लापता
चंबा के बालू पुल से एक व्यक्ति ने रावी नदी में छलांग लगा दी। सोमवार देररात रावी नदी में कूदने के बाद से व्यक्ति लापता है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा के बालू पुल से एक व्यक्ति ने रावी नदी में छलांग लगा दी। सोमवार देररात रावी नदी में कूदने के बाद से व्यक्ति लापता है। लापता व्यक्ति की पहचान विवेक कुमार पुत्र प्रेम लाल गांव करेल पांगी के रूप में हुई है। वहीं परिजनों और रिश्तेदारों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मध्यरात्रि तक रावी नदी में तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मंगलवार अल सुबह फिर से राफ्टिंग के जरिये लापता व्यक्ति को तलाशने का अभियान आरंभ किया गया। बताया कि जा रहा है कि मृतक सरकारी सेवा में कार्यरत था। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि रावी नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं चल पाया है। लापता को तलाशने का अभियान जारी है।