Delhi Assembly Live: अकेले बैठे अमानतुल्लाह, AAP विधायकों की नो एंट्री

Delhi Assembly Session Live: विधानसभा में अकेले बैठे नजर आए अमानतुल्लाह, बाकि AAP विधायकों की नो एंट्री
हिंदी टीवी न्यूज़, नई दिल्ली Published by: Megha Jain Updated Thu, 27 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Session: दिल्ली विधानसभा परिसर के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उन्हें और उनकी पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। उधर, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के तौर पर अमानतुल्लाह खान विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। जिस दिन एलजी का अभिभाषण था उस दिन अमानतुल्लाह अनुपस्थित थे। इसलिए उन्हें बाहर नहीं किया गया था।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने AAP विधायक आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान व्यवधान डालना बड़े स्तर की अवहेलना है। यह सदन की मर्यादा को तार-तार करना है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि अगर कोई सदस्य सदन से बाहर निष्कासित होगा तो फिर उसे विधानसभा परिसर से ही बाहर जाना होगा। जब उनका निष्कासन समाप्त हो जाएगा, तब वे सदन के हर हिस्से में भाग ले पाएंगे।”
एक तरह से यह बहुत बड़ा अपराध है: प्रवेश वर्मा
मनजिंदर सिंह सिरसा का आम आदमी पार्टी पर हमला
नजफगढ़ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “यह एक अच्छा प्रस्ताव है। ये किसी धर्म से जुड़ी बात नहीं है बल्कि भावनाओं से जुड़ी बात है।”
नजफगढ़ से बदलकर ‘नाहरगढ़’ किया जाए: नीलम पहलवान
भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने कहा, “आज मैंने (सदन में)नजफगढ़ क्षेत्र का मुद्दा उठाया कि नजफगढ़ क्षेत्र का नाम नजफगढ़ से बदलकर ‘नाहरगढ़’ रखा जाए। मैं नजफगढ़ क्षेत्र की उम्मीद बनकर इस मुकाम पर पहुंची हूं तो मेरी प्राथमिकता है वहां के लोगों की आवाज उठाना। आज मुझे पहला मौका मिला तो मैंने अपने राजा नाहर सिंह के नाम पर नजफगढ़ का नाम रखने का मुद्दा सदन में उठाया।”
ये भाजपा की तानाशाही है: आतिशी
शीशमहल की भी जांच कराई जाएगी: प्रवेश वर्मा
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “बारापुला परियोजना की लागत पहले ही स्वीकृत राशि से दोगुनी हो चुकी है, क्योंकि सरकार की ओर से कोई फॉलो-अप नहीं हुआ। उस परियोजना पर काम कर रही कंपनी ने मुझे बताया है कि पिछले 10 सालों में कोई भी मंत्री फॉलो-अप के लिए नहीं आया। इसी तरह कई परियोजनाओं की लागत फॉलो-अप न होने के कारण दोगुनी हो गई है।”
CAG रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, “हम 2000 करोड़ रुपये के घोटाले पर चर्चा करेंगे। शीशमहल की भी जांच कराई जाएगी।”
नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ करने की मांग
भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने विधानसभा में कहा, “1857 के विद्रोह में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया था। हमने नजफगढ़ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ करने की बहुत कोशिश की थी।”
मोहम्मद पुर का नाम माधवपुरम करने की मांग
भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा, “आर. के. पुरम विधानसभा में हमारे एक गांव का नाम मोहम्मद पुर है जिसका नाम बहुत समय पहले निगम द्वारा माधवपुरम नाम से बदलने का प्रस्ताव पेश कर दिया था। उस प्रस्ताव को विधानसभा में लंबे समय तक लंबित रखा गया। अब तक AAP की सरकार थी जिन्होंने इस मुद्दे को गड्ढे में दबा रखा था। (मोहम्मद पुर)गांव का नाम माधवपुरम रखने का प्रस्ताव कल मैं अध्यक्ष के सामने रखने वाला हूं।”
‘हम जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के नियम से ही सदन में आए’
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “अब सरकार बदल चुकी है और हम लोग जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के नियम से ही सदन में आए हैं। मुझे आशा है कि आतिशी सदन के नियमों का पालन करेंगी।”