Farmers Protest: खनौरी सीमा पर पुलिस फोर्स बढ़ी
Farmers Protest: खनौरी सीमा पर पुलिस फोर्स बढ़ी… डल्लेवाल को जबरन उठाने का अंदेशा, किसानों ने बढ़ाया पहरा
हिंदी टीवी न्यूज़, पटियाला। Published by: Megha Jain Updated Tue, 31 Dec 2024
किसानों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब सरकार की ओर से डल्लेवाल को बाॅर्डर से जबरन उठाने का अंदेशा जताते पहरा बढ़ा दिया है। इस मौके एडीजीपी ने कहा कि बातचीत के जरिये ही मसले हल होते हैं, इसलिए बैठकों का दौर जारी है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 35वें दिन में दाखिल हो गया। इसी बीच खनौरी सीमा पर हलचल लगातार तेज हो गई। वहां पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। एक तरफ जहां पूर्व एडीजीपी जसकरन सिंह ने डल्लेवाल के साथ बैठक करके उनसे सरकारी चिकित्सा सेवाएं लेने की अपील की।
वहीं, किसानों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब सरकार की ओर से डल्लेवाल को बाॅर्डर से जबरन उठाने का अंदेशा जताते पहरा बढ़ा दिया है। इस मौके एडीजीपी ने कहा कि बातचीत के जरिये ही मसले हल होते हैं, इसलिए बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान डल्लेवाल से अस्पताल में दाखिल होकर इलाज कराने की अपील की गई, जिसे किसान नेता ने ठुकरा दिया है। रविवार को भी पूर्व एडीजीपी व अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक की थी, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही थी।