Haryana: ग्रैप प्रभावित दो लाख मजदूरों को आर्थिक मदद देगी हरियाणा सरकार
Haryana: ग्रैप प्रभावित दो लाख मजदूरों को आर्थिक मदद देगी हरियाणा सरकार, श्रमिकों के खाते में डाले जाएंगे पैसे
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Thu, 28 Nov 2024
पिछले दिनों प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण हरियाणा के एनसीआर में शामिल जिलों में ग्रैप 4 लागू कर दिया गया था। इससे मजदूरों को आर्थिक आघात पहुंचा था। अब हरियाणा सरकार उन्हें मदद देगी।
हरियाणा सरकार उन मजदूरों को आर्थिक मदद देने की तैयारी में है, जिनकी कमाई ग्रैप-4 लागू होने से छिन गई है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण प्रभावित मजदूरों को सरकार की ओर साप्ताहिक निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
एनसीआर के जिलों में करीब दो लाख पंजीकृत मजदूर हैं। इन पर करीब 65 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। कैबिनेट मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस योजना को जल्द लागू करें और मजदूरों तक सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करें।