Himachal: ठानपुरी में एचआरटीसी बस से बाइक की टक्कर
Himachal: ठानपुरी में एचआरटीसी बस से बाइक की टक्कर, शादी से घर लौट रहे दंपती सहित तीन की मौत
हिंदी टीवी न्यूज, नगरोटा बगवां (कांगड़ा) Published by: Megha Jain Updated Fri, 04 Oct 2024
नगरोटा बगवां में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई। शादी से घर लौट रहे पति-पत्नी सहित एक अन्य युवक की नगरोटा बगवां के साथ लगते ठानपुरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई। शादी से घर लौट रहे पति-पत्नी सहित एक अन्य युवक की नगरोटा बगवां के साथ लगते ठानपुरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के समय तीनों लोग एक बाइक पर सवार थे। इसी दाैरान उनकी बाइक सामने से आ रही एचआरटीसी बस के साथ टकरा गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को ठानपुरी में छिंदे दा ढाबा के पास एक बाइक आगे चल रही स्कूटी को ओवरटेक करते हुए एचआरटीसी की बस से टकरा गई।
बाइक पर एक महिला सहित दो व्यक्ति सवार थे। हादसे के बाद इनमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा अन्य दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गुलशन (34) पुत्र खुशी राम, सुमन देवी (32) पत्नी गुलशन कुमार और राकेश (40) पुत्र धर्म सिंह निवासी सदरपुर डाकघर टांडा के रूप में हुई है। वहीं, डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।