Himachal: पटवारी-कानूनगो अब हफ्ते में 3 दिन फील्ड, 3 दिन सर्कल में ड्यूटी

Himachal: सप्ताह में तीन दिन फील्ड और तीन दिन सर्किल में सेवाएं देंगे पटवारी और कानूनगो
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 21 May 2025
प्रदेश की जनता के लिए राहत भरी खबर है। अब पटवारी और कानूनगो को तीन दिन सर्किल और अन्य तीन दिन फील्ड में सेवाएं देनी होंगी।
हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए राहत भरी खबर है। अब पटवारी और कानूनगो को तीन दिन सर्किल और अन्य तीन दिन फील्ड में सेवाएं देनी होंगी। सर्किल में पटवारी और कानूनगो लोगों को जमीन के काजगात (जमाबंदी, ततीमा व अन्य राजस्व रिकाॅर्ड) उपलब्ध कराएंगे, जबकि अन्य तीन दिनों में फील्ड में लोगों की डिमार्केशन व अन्य राजस्व संबंधित फील्ड कार्य करेंगे। लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। पटवारी और कानूनगो सर्कल और फील्ड में सेवाएं देने का स्वयं फैसला लेंगे। इसे लेकर इन्हें जनता को भी अवगत कराना होगा। कार्यालय के बाहर एक नोटिस भी लगाना होगा, जिससे लोगों को जानकारी मिल सके।
अकसर कई पटवार वृत्त (सर्किल) में यह देखने में आया है कि पटवारी और कानूनगो फील्ड में होते हैं और कई लोग ततीमा, जमाबंदी व अन्य राजस्व कागजात के लिए कार्यालय में पहुंच जाते हैं। घंटों तक इंतजार करने के बाद लोगों को पटवारी और कानूनगो के न आने की सूचना मिलती है। लोगों का समय बर्बाद न हो, इसके चलते तीन-तीन दिन निर्धारित किए गए हैं। इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं पटवारी और कानूनगो भी आसानी से अपना काम निपटा सकेंगे। हिमाचल में ऐसे कई पटवारी और कानूनगो हैं, जिनके पास अन्य सर्किल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उन्हें भी अपने हिसाब से दिन तय करने होंगे।
जनता को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। कई पटवार सर्किल में यह व्यवस्था कर ली गई है। अन्य में भी जल्द व्यवस्था लागू करने को कहा गया है। इससे पटवारी और कानूनगो काम करने में आसानी होगी। -ओंकार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव