Himachal: सावधान! आईफोन छूट वाले विज्ञापन बना सकते हैं कंगाल

हिमाचल: आईफोन पर छूट वाले विज्ञापन कर सकते हैं जेब खाली
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Mon, 22 Sep 2025
हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर विंग ने फेक वेबसाइट, नकली डिस्काउंट और मेगा सेल के झांसे में न आने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
त्योहारी सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर विंग ने फेक वेबसाइट, नकली डिस्काउंट और मेगा सेल के झांसे में न आने को लेकर अलर्ट जारी किया है। मेगा दिवाली सेल 80 फीसदी ऑफ जैसे आकर्षक विज्ञापनों और लिंक के जरिए ठग उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे हैं।पुलिस का कहना है कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ई-मेल और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी लिंक तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। इन लिंक पर क्लिक करते ही उपभोक्ताओं की निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स साइबर अपराधियों के हाथ लग सकती है। इस जानकारी का प्रयोग कर ठग वित्तीय लेन-देन कर खातों से पैसे निकाल लेते हैं।