Himachal Accident: बाल-बाल बची 25 जिंदगियां, स्टेयरिंग लॉक होने से पलट गई बस; ब्यास नदी में समाने से बची, कई सवारियां घायल
Himachal Accident हिमाचल प्रदेश के पंडोह के नजदीक बीते दिन एक बस ब्यास नदी में गिरने से बच गई। प्राइवेट बस कुल्लू से मंडी की ओर आ रही थी। सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब अंजलि बस ने जब पंडोह बांध पार किया तो उसके बाद पीवीटी मोड़ के पास बस का एक टायर सड़क पर पड़े गड्ढे में गया जिससे उसका कोई पुर्जा टूट गया।
HIGHLIGHTS
- हिमाचल प्रदेश के पंडोह के पास एक प्राइवेट बस पलट गई
- कुल्लू से मंडी की ओर आ रही थी बस
- 25 लोग थे सवार, चार हुए घायल, शेष सकुशल पंडोह। हिमाचल प्रदेश के पंडोह के नजदीक बीते दिन एक प्राइवेट बस ब्यास नदी में गिरने से बच गई। बस कुल्लू से मंडी की ओर आ रही थी। पंडोह के समीप पीवीटी मोड़ पर हादसा हुआ। बस में कुल 25 लोग सवार थे, जिमसें एक बच्ची सहित चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को मंडी अस्पताल लाया गया है।
बस का टूट गया था कोई पुर्जा
सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब अंजलि बस ने जब पंडोह बांध पार किया तो उसके बाद पीवीटी मोड़ के पास बस का एक टायर सड़क पर पड़े गड्ढे में गया जिससे उसका कोई पुर्जा टूट गया और उसके बाद का स्टेयरिंग लाक हो गया। ऐसे में बस अनियंत्रित होकर ब्यास नदी किनारे सड़क पर पलट गई। यहां खड़ी एक कार भी इसकी चपेट में आई और उसका शीशा भी टूट गया है।
बाल-बाल बची 25 लोगों की जान
गनीमत यह रही कि बस नदी की ओर नहीं गई नही तो हादसा बड़ा हो जाता। बस में सवार 25 लोगों में से चार को ही चोटें आई हैं। घायलों में 12 वर्षीय प्रवेश, 32 वर्षीय शिवानी, डेढ महीने की उसमीता, 40 वर्षीय विमला शामिल है। सभी को 108 एंबुलेंस से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। डीआइजी व एसपी मंडी सौम्य सांबशिवन ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।