Himachal Cement Rate: एक दिन बाद फिर 5 रुपये महंगा सीमेंट

Himachal Cement Rate : महंगाई का झटका! हिमाचल में एक दिन की राहत के बाद पांच रुपये बढ़े सीमेंट के दाम
हिंदी टीवी न्यूज़, बिलासपुर। Published by: Megha Jain Updated Wed, 24 Sep 2025
सोमवार सुबह ही जीएसटी दरों में कटौती से सीमेंट के दामों में 35 से 40 रुपये प्रति बैग तक की कमी आई थी। लेकिन एक दिन की राहत के बाद फिर महंगाई का झटका लगा है। सीमेंट पर लगने वाला कर 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है। ऐसे में सीमेंट के दाम फिर बढ़ गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उपभोक्ताओं को महज एक दिन की राहत के बाद फिर महंगाई का झटका लगा है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कतिपय माल के वहन पर कर (सीजीसीआर) में संशोधन करते हुए सीमेंट पर लगने वाला कर 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है। नई दरें सोमवार रात 12 बजे से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं।
सीमेंट की कीमतें बढ़ने से सरकारी और निजी दोनों तरह के निर्माण कार्यों की लागत बढ़ेगी। विभाग के सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मंत्रिमंडल की 15 सितंबर की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर यह संशोधन किया गया है। सरकार का तर्क है कि राज्य के राजस्व में वृद्धि और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कदम आवश्यक है।














